पटना:दानापुर इलाके में लगातार अपराधियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला रुकनपुरा का है, जहां एक दवा दुकान में हथियार के बल पर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रुकनपुरा इलाके में स्थित संजीवनी मेडिकल दुकान में देर रात 2 अपराधी दुकान में घुसे. दुकान में घुसते ही दोनों अपराधियों ने दुकान में बैठे दुकानदारों पर पिस्तौल तान दी और डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाशों ने दुकान के अंदर एक फायरिंग कर दी. इस दौरान दुकान में मौजूद लोग दहशत में आ गए.
CCTV फूटेज के जरिए देखें पूरी घटना मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और पटना की ओर निकल गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए छानबीन की जा रही है. पुलिस ने जल्द ही अपराधियाों को गिरफ्तार करने की बात कही.
बता दें कि इन दिनों लगातार हो रहे लूटपाट मामले में अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने के दावे कर रही है, जो फेल होते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-अररिया पहुंचे डीजी आरके मिश्र, स्वागत में होमगार्ड जवानों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल