पटना: लोदीपुर चांदमारी सड़क बचाओ संघर्ष मोर्चा की देखरेख में सोमवार को लोदीपुर चांदमारी बैरक नंबर एक के आम रास्ते को बंद करने के खिलाफ धरना दिया गया. आर्मी ने ये रास्ता बंद किया है. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. बताया जाता है कि सेना ने ग्रामीणों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. धरने के जरिए ग्रामीण मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
पटना: रास्ता बंद करने पर लोगों ने आर्मी जवानों के खिलाफ किया प्रदर्शन - आम लोगों का आर्मी पर अत्याचार का आरोप
लोगों की मांग है कि चांदमारी आम रास्ता को पक्की सड़क बनाया जाए, नहीं तो एनओसी दी जाए जिससे की ग्रामीण खुद ही सड़क बना सकें.लोगों ने रास्ते को शुरू करने की मांग की है और चेतावनी भरे लहजे में मांगें नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने की बात कही है.
आम लोगों का आर्मी पर आरोप
लोगों की मांग है कि चांदमारी आम रास्ता को पक्की सड़क बनाया जाए, नहीं तो एनओसी दी जाए जिससे की ग्रामीण खुद ही सड़क बना सकें. लोगों का कहना है कि हर बार आर्मी रेंज रेंज पर फायरिंग करती है और 10 मिनट तक रास्ते को रोक दिया जाता है. उस समय हम कुछ नहीं कहते. लेकिन, आज स्थिति दूसरी है आज पूरी तरह से रास्ते को बंद कर दिया गया है. इसका विरोध करने की वजह से हमपर मामला भी दर्ज कर दिया गया है. आर्मी हर बार आम लोगों पर ये अत्याचार करती है.
मांगें नहीं मानने पर आंदोलन होगा तेज
ग्रामीणों का कहना है कि ये रास्ता पिछले 57 वर्ष से ग्रामीणों के लिए मुख्य रास्ता रहा है. दूसरे रास्ते काफी जर्जर है जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है. गर्भवती महिला अगर उधर से जाएं तो प्रसव पीड़ा बढ़ सकती है और जान भी जा सकती है. यह रास्ता सुगम और सुरक्षित भी है जिसे आर्मी बंद कर देती है. लोगों ने रास्ते को शुरू करने की मांग की और चेतावनी भरे लहजे में मांगें नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने की बात कही है.