पटनाःमद्य निषेध विभाग और बिहार पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बिहार के साथ-साथ राज्य के बाहर के शराब माफियाओं के खिलाफ भी ये कार्रवाई की जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग की विशेष टीम ने शराब माफिया निशान सिंह को पंजाब से गिरफ्तार (Liquor Smuggler Nishan Singh Arrested From Punjab) किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में शराब पीने वाले अब नहीं जाएंगे जेल, क्या बदल गए हैं नीतीश ?
5 राज्यों में फैला है निशान सिंह का सिंडिकेटः बसंत बिहार नालसा रोड राजपुरा पंजाब निवासी अजीत सिंह जोगी के पुत्र निशान सिंह को मद्य निषेध विभाग की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. निशान सिंह बिहार के शराब माफियाओं के साथ मिलकर बीते 2 साल से बड़े पैमाने पर राज्य में अवैध तरीके से तस्करी कर शराब खपाने का काम करता था. इसके खिलाफ छपरा के बनियापुर, राजस्थान के नसीराबाद और गुजरात के कुटीयाना और पंजाब के वसीपठान थानों में भी कई मामले दर्ज हैं. इसके खिलाफ हरियाणा में भी कुछ मामले की बातें कही जा रही है.