बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में अवैध शराब की तस्करी करने वाला माफिया निशान सिंह पंजाब से गिरफ्तार, 5 राज्यों में फैला रखा है कारोबार - 5 राज्यों में फैला है निशान सिंह का सिंडिकेट

बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हेलिकॉप्टर और ड्रोन से शराब माफियाओं पर नजर रखी जा रही है. वहीं शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती करते बिहार पुलिस ने पंजाब में कार्रवाई करते हुए शराब माफिया निशान सिंह ( Liquor Smuggler Nishan Singh Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

निशान सिंह
निशान सिंह

By

Published : Mar 7, 2022, 4:35 PM IST

पटनाःमद्य निषेध विभाग और बिहार पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बिहार के साथ-साथ राज्य के बाहर के शराब माफियाओं के खिलाफ भी ये कार्रवाई की जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग की विशेष टीम ने शराब माफिया निशान सिंह को पंजाब से गिरफ्तार (Liquor Smuggler Nishan Singh Arrested From Punjab) किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में शराब पीने वाले अब नहीं जाएंगे जेल, क्या बदल गए हैं नीतीश ?

5 राज्यों में फैला है निशान सिंह का सिंडिकेटः बसंत बिहार नालसा रोड राजपुरा पंजाब निवासी अजीत सिंह जोगी के पुत्र निशान सिंह को मद्य निषेध विभाग की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. निशान सिंह बिहार के शराब माफियाओं के साथ मिलकर बीते 2 साल से बड़े पैमाने पर राज्य में अवैध तरीके से तस्करी कर शराब खपाने का काम करता था. इसके खिलाफ छपरा के बनियापुर, राजस्थान के नसीराबाद और गुजरात के कुटीयाना और पंजाब के वसीपठान थानों में भी कई मामले दर्ज हैं. इसके खिलाफ हरियाणा में भी कुछ मामले की बातें कही जा रही है.

2022 में 13गैर बिहारी तस्कर गिरफ्तारः मद्य निषेध विभाग और बिहार की टीम शराब माफिया निशान सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है. मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के अनुसार निशान सिंह बिहार सहित कई राज्यों में अपना सिंडिकेट चलाता था. अधिकारियों ने आगे बताया कि पूछताछ में कई नए तथ्यों के उजागर होने की संभावना है. साथ ही यह भी पता चल पायेगा कि इनकी संलिप्तता किन-किन मामलों में है. अधिकारियों ने बताया कि साल 2022 में अब तक दूसरे राज्य से 13 शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ें- सुपौल: होली में खपाने के लिए मंगाए थे 2 हजार लीटर विदेशी शराब, कंटेनर सहित 11 तस्कर गिरफ्तार

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details