बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: तहखाने में छुपाकर रखी गई थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त, कारोबारी की तलाश - Liquor seized in Patna

राजधानी पटना में अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. गंगा घाट के किनारे उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है.

तहखाने से शराब बरामद
तहखाने से शराब बरामद

By

Published : Nov 18, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 2:31 PM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी है (Prohibition Law in Bihar) इसके बावजूद सूबे में अवैध शराब का कारोबार (Illegal Liquor Trade in Bihar) तेजी से फल-फूल रहा है. ताजा घटना मेंपटना के गंगा घाट के किनारे उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी की, जिसमें सुरंगनुमा तहखाना से अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी को ललन सिंह का चैलेंज- 'हिम्मत है तो RJD अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी हटाने का करे वादा'

दरअसल, पटना सिटी, चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट स्तिथ गंगा घाट के किनारे उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. किसने तहखाने में शराब छुपाकर रखी थी, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस अवैध शराब कारोबारी की तलाश में जुटी हुई है.

पटना में शराब बरामद

ये भी पढ़ें-..एक बार फिर दिल्ली में आंख दिखा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

छापेमारी में करीब 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. फिलहाल यह शराब किसने छुपा कर रखी थी. अभी तक पता नहीं चल पाया है. उत्पाद विभाग ने सभी शराब को जब्त कर लिया है. कारोबारी का पता लगाने की कवायद जारी है.

गौरतलब है कि जहरीली शराब कांड के बाद अवैध शराब कारोबारियों पर जो शिकंजा कसा है, उसका असर अब देखा जा रहा है. पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी 5 साल से ज्यादा समय से लागू है. लेकिन पिछले कुछ समय में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई. आए दिन शराब बरामद की खबरें आती रहती हैं.

बीते 16 नवंबर को नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. बैठक में सभी मंत्री, सभी जिलों के डीएम और एसपी भी शामिल थे. बैठक के बाद नीतीश ने कहा था कि शराबबंदी लागू रहेगा. कोई भी गड़बड़ करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा. वहीं नीतीश ने शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए एक बार फिर अपने पुराने अधिकारी एवं वरिष्ठ आईएस के के पाठक को जिम्मा सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-बड़ी लापरवाही: सदर अस्पताल में SNCU की खराब पड़ी मशीनें, कैसे होगा गरीब बच्चों का इलाज

Last Updated : Nov 19, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details