पटना:बिहार मद्य निषेध विभाग ने शराब माफिया को गिरफ्तार किया (Bihar Liquor Prohibition Department) है. गिरफ्तार धंधेबाज श्याम यादव उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है. वो फतेहपुर जिला मुरादाबाद यूपी का रहने वाला है. उसे मुरादाबाद यूपी से गिरफ्तार किया गया है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद ये बिहार के शराब कारोबारियों के साथ मिलकर आसाम, अरुणाचल प्रदेश से ट्रकों के जरिए बड़े पैमाने पर बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की खेप कारोबारियों को भेज रहा था. इसको गिरफ्तार कर पटना लाकर एयरपोर्ट थाने में फिलहाल मद्य निषेध विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'भारत सरकार' लिखी गाड़ी में भरी मिली शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार.. तीन फरार
शराब माफिया गिरफ्तार:उत्तर प्रदेश का शराब माफिया श्याम यादव (Liquor Mafia Shyam Yadav) के खिलाफ बिहार के दरभंगा, वैशाली, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, खगड़िया समेत सात जिलों के थानों में मामला दर्ज है. उसके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. मद्य निषेध इकाई और मुफस्सिल खगड़िया थाना पुलिस इसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से इसको गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार शराब माफिया पर हैं कई मामले दर्ज:शराब कारोबारी श्याम यादव की गिरफ्तारी से बिहार राज्य में प्रतिबंधित शराब को अवैध ढंग से भेजने वाले शराब कारोबारी और आपूर्तिकर्ताओं पर व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. श्याम यादव से मद्य निषेध इकाई टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ से बिहार के अवैध शराब कारोबारियों का पर्दाफाश और उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है.