बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मद्य निषेध विभाग ने UP से शराब माफिया को किया गिरफ्तार, सालों से बिहार में कर रहा था सप्लाई - etv bihar news

यूपी से शराब माफिया गिरफ्तार हुआ (Liquor Mafia Arrested From UP) है. उसे मुरादाबाद यूपी से बिहार मद्य निषेध विभाग ने गिरफ्तार किया. वो ट्रकों के जरिए बड़े पैमाने पर बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब की खेप शराब कारोबारियों को भेज रहा था. फिलहाल मद्य निषेध विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

शराब माफिया गिरफ्तार
शराब माफिया गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2022, 5:09 PM IST

पटना:बिहार मद्य निषेध विभाग ने शराब माफिया को गिरफ्तार किया (Bihar Liquor Prohibition Department) है. गिरफ्तार धंधेबाज श्याम यादव उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है. वो फतेहपुर जिला मुरादाबाद यूपी का रहने वाला है. उसे मुरादाबाद यूपी से गिरफ्तार किया गया है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद ये बिहार के शराब कारोबारियों के साथ मिलकर आसाम, अरुणाचल प्रदेश से ट्रकों के जरिए बड़े पैमाने पर बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की खेप कारोबारियों को भेज रहा था. इसको गिरफ्तार कर पटना लाकर एयरपोर्ट थाने में फिलहाल मद्य निषेध विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'भारत सरकार' लिखी गाड़ी में भरी मिली शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार.. तीन फरार

शराब माफिया गिरफ्तार:उत्तर प्रदेश का शराब माफिया श्याम यादव (Liquor Mafia Shyam Yadav) के खिलाफ बिहार के दरभंगा, वैशाली, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, खगड़िया समेत सात जिलों के थानों में मामला दर्ज है. उसके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. मद्य निषेध इकाई और मुफस्सिल खगड़िया थाना पुलिस इसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से इसको गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार शराब माफिया पर हैं कई मामले दर्ज:शराब कारोबारी श्याम यादव की गिरफ्तारी से बिहार राज्य में प्रतिबंधित शराब को अवैध ढंग से भेजने वाले शराब कारोबारी और आपूर्तिकर्ताओं पर व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. श्याम यादव से मद्य निषेध इकाई टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ से बिहार के अवैध शराब कारोबारियों का पर्दाफाश और उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है.

शराबबंदी के 6 साल के बाद भी ये हाल: आपके बता दें बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. इन 6 सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो, जिस दिन बिहार के शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर ना आई हो. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी थी. कई लोगों की आंखों की रौशनी भी चली गई है. सरकार ने हर जिले की पुलिस को शराबबंदी से सख्ती से निपटने का आदेश दिया है. लेकिन शराब की तस्करी में कोई कमी नहीं आई.

अब तक 3 लाख से ज्यादा मामले दर्जः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से बिहार पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मद्य निषेध कानून उल्लंघन से जुड़े करीब 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2016 से दिसंबर 2021 तक शराबबंदी कानून के तहत करीब 2.03 लाख मामले सामने आए. इनमें 3 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 1.08 लाख मामलों का ट्रायल शुरू किया गया. इनमें से 94 हजार 639 मामलों का ट्रायल पूरा हो चुका है. 1 हजार 19 मामलों में आरोपियों को सजा मिली. 610 मामलों में आरोपियों को बरी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-'ग्राहकों के लिए बिरयानी के साथ शराब का भी इंतजाम', बेगूसराय पुलिस का बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें-OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, घंटेभर रुकी रही रेलगाड़ी

ये भी पढ़ें-पटना में भूसे की आड़ में शराब की तस्करी, ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details