पटना: दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद शीला ने 81 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. 31 मार्च 1938 को उनका जन्म हुआ था. वो दिल्ली की लगातार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही.
शीला दीक्षित का निधन: बिहार में शोक, राबड़ी बोलीं- दुखद खबर से आहत हूं - politics of bihar
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वहीं, बिहार में उनकी मौत को लेकर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर गूंज गई है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शोक व्यक्त किया है.
राबड़ी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की दुःखद खबर से आहत हूं. देश की राजधानी दिल्ली को विकसित करने में उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'
उपेंद्र कुशवाहा ने दी श्रद्धाजंलि
कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर बेहद दुःखद है. दिल्ली के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें.'