पटनाःराजधानी पटना में जमीन विवाद (Land Dispute In Patna) में महिला पर बाइक सवार दो युवकों ने एसिड अटैक हमला ( Acid Attack On Woman) किया है. हमले में घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वारदात राजीव नगर थाना क्षेत्र (Rajeev Nagar Police Station) के नेपाली नगर स्थित शक्ति पुरम मोहल्ले की है. पीड़ित महिला रूबी देवी की ओर से मामले में शनिवार को राजीव नगर थाने में लिखित शिकायत दी गई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.
पढ़ें-5 दिनों से गायब महिला की हत्या, सबूत मिटाने के लिए चेहरे पर डाला तेजाब
पहले धमकी, फिर एसिड अटैकःरूबी देवी ने बताया कि 3 दिन पहले किसी अज्ञात नंबर से जान मारने की धमकी भरा फोन आया था. धमकी देने वाले ने ही एक और व्यक्ति के साथ मिलकर शुक्रवार की रात हमला कर दिया. हमला उस वक्त किया गया जब वह अपने अपने घर के पास पड़ोसी से बात कर रही थी. इस दौरान जब वह अपने घर की ओर लौट रही थी, तभी बाइक सवार संजीव कुमार और उसके एक अन्य साथी ने रूबी देवी पर पीछे से तेजाब से हमला कर दिया.
बुरी तरह से घायल है महिलाः तेजाब फेंके जाने के बाद रूबी का कमर से नीचे पैर तक बुरी तरह से जल गया. आनन-फानन में घरवालों ने रूबी को राजीव नगर में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद शनिवार को इस पूरे मामले की लिखित शिकायत रूबी ने पटना के राजीव नगर थाने में की है. शिकायत के बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.