पटना: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव फिलहाल रिम्स के केली बंगले में बतौर कैदी रह रहे हैं. ये पहली बार है जब बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव शामिल नहीं हो रहे हैं. ऐसे में वे ट्वीटर के जरिए ही नीतीश पर निशाना साध रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं.
शनिवार शाम अपराधियों ने जनता दल राष्ट्रवादी के एक उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह सहित एक अन्य कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. ये इस विधानसभा चुनाव की अब तक की सबसे बड़ी वारदात है. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. लेकिन इस पर लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा है.