पटना/रांचीःझारखंड में भाषा विवाद पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बड़ा बयान (Lalu Prasad Yadav on Language Controversy) दिया है. उन्होंने झारखंड में भोजपुरी, मैथिली के विरोध को लेकर झारखंड के शिक्षा मंत्री (Lalu Yadav Targeted Jharkhand Education Minister) पर निशाना साधा. रांची में मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बातों में दम नही है. झारखंड के शिक्षा मंत्री अगर भोजपुरी, मैथिली का विरोध कर रहे हैं तो हम उनका विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें-रांची पहुंचे लालू यादव, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को कोर्ट में होंगे पेश
बता दें कि 15 फरवरी को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट में फैसले पर सुनवाई है. इसमें आरोपी लालू प्रसाद यादव न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रविवार को रांची पहुंचे. यहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव स्टेट गेस्ट हाउस में रूके हैं. पहले तो झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन के सहयोगी दल राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मीडिया से बचते रहे.
लेकिन, बाद में मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद से जब मीडियाकर्मियों ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भोजपुरी सहित मैथिली, अंगिका और मगही का विरोध कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब वे भोजपुरी मैथिली का विरोध कर रहे हैं, तो हम उनका विरोध करेंगे. झारखंड के शिक्षामंत्री की बातों में कोई दम नहीं है.
झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस में लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि भोजपुरिया समाज जब डरता ही नहीं है तो भय का क्या माहौल होगा. इधर राजद सुप्रीमो के बयान के बाद राजद नेता और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि भाषा का मुद्दा मिल बैठकर सुलझाने वाला है.