पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस क्रम में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. तेजस्वी यादव सड़क पर लगातार सीएम नीतीश कुमार पर कोरोना और प्रवासी मजदूरों की हालत को लेकर हमला बोल रहे हैं. इस बीच लालू यादव ने भी सोशल मीडिया के जरीए सीएम नीतीश कुमार के घर से बाहन न निकलने को लेकर कटाक्ष किया है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि :-
'बूझो तो जाने? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुख्यमंत्री जनता के बीच मंझधार में छोड़ के भाग गऽइल ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ'
वहीं, दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने भी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि:-
CM स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार/विस्तार पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं? हमने कई बार पूछा वेंटिलेटर, ICU बेड, जांच केंद्रो का विस्तारीकरण आदि की वस्तुस्थिति से अवगत करायें लेकिन आप जवाब नहीं देते. ये आपकी विफलता नहीं तो क्या है?