बिहार

bihar

ETV Bharat / city

PM मोदी के 'डबल इंजन' पर लालू का पलटवार, पूछा- मजदूरों को बिहार लाने के वक्त कहां था ? - Lalu Yadav tweet

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण का प्रचार खत्म होने से पहले पीएम मोदी ने छपरा में तेजस्वी यादव पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए उन्हें जंगलराज का युवराज बताया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार रहेगी तो लोगों को फायदा होगा. पीएम के इस बयान पर लालू यादव ने पलटवार किया है.

its not double engine its a trouble engine
लालू यादव, पीएम मोदी

By

Published : Nov 1, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 6:09 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पीएम मोदी ने चार रैलियां की. इसी दौरान उन्होंने छपरा में कहा कि बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है. तो दूसरी तरफ डबल युवराज भी हैं. एक तो जंगल राज के युवराज भी हैं. इस पर लालू ने कहा कि यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. पीएम मोदी के इस कमेंट पर लालू यादव ने पलटवार किया है.

पिछले 3 दशक में ये पहली बार है जब बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव प्रत्यक्ष रूप से भागीदार नहीं हैं. हालांकि वे सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला जरूर बोल रहे हैं. पीएम मोदी ने जब छपरा में तेजस्वी को जंगलराज का युवराज कहा तो लालू के ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा कि यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के वक्त डबल इंजन कहां था.

पीएम ने तेजस्वी और राहुल पर कसा था तंज

पीएम मोदी ने छपरा के अपने चुनावी सभा में कहा था कि बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी पर हमला करते हुए उन्हें जंगलराज का युवराज बताया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार रहेगी तो ये डबल इंजन की सरकार होगी.

तजस्वी ने पूछा पीएम से सवाल

पीएम मोदी के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने भी सवाल करते हुए ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह नहीं बताया कि डबल इंजन सरकार के चलते बिहार की बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है? बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? NCRB के आंकड़ो में बिहार अपराध में अव्वल क्यों है? नीति आयोग के अनुसार शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी क्यों है?

आरजेडी के अलावा कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि माननीय मोदी जी, 2015 चुनाव में नीतीश कुमार जी को “18वीं सदी की मानसिकता वाला” बता गए थे. आज उन्हें छपरा में “डबल इंजन” बता रहे हैं. सच ये है कि ये “डबल धोखे” की सरकार है. एक “जुमलेबाज” और एक “धोखेबाज”,बिहार की जनता करेंगे दोनों का इलाज!

3 अक्टूबर को होना है चुनाव

बिहार विधान सभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 3 अक्टूबर को होना है. इस दिन 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें कुल 1463 उम्मीदवार हैं. इस चरण में नीतीश सरकार के पांच मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details