पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पीएम मोदी ने चार रैलियां की. इसी दौरान उन्होंने छपरा में कहा कि बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है. तो दूसरी तरफ डबल युवराज भी हैं. एक तो जंगल राज के युवराज भी हैं. इस पर लालू ने कहा कि यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. पीएम मोदी के इस कमेंट पर लालू यादव ने पलटवार किया है.
पिछले 3 दशक में ये पहली बार है जब बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव प्रत्यक्ष रूप से भागीदार नहीं हैं. हालांकि वे सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला जरूर बोल रहे हैं. पीएम मोदी ने जब छपरा में तेजस्वी को जंगलराज का युवराज कहा तो लालू के ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा कि यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के वक्त डबल इंजन कहां था.
पीएम ने तेजस्वी और राहुल पर कसा था तंज
पीएम मोदी ने छपरा के अपने चुनावी सभा में कहा था कि बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी पर हमला करते हुए उन्हें जंगलराज का युवराज बताया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार रहेगी तो ये डबल इंजन की सरकार होगी.