बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU कार्यालय में बदले गए पोस्टर पर ललन सिंह ने दी सफाई, बोले- 'BJP को हराना लक्ष्य' - ईटीवी बिहार न्यूज

पटना में जदयू कार्यालय में पांच नए पोस्टर लगाए गए हैं. जिसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि लक्ष्य बड़ा है, भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सभी दलों को एकजुट करना है, एक मंच पर सभी को लाना और भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करना यह लक्ष्य है. पढ़ें पूरी खबर...

ललन सिंह
ललन सिंह

By

Published : Sep 1, 2022, 11:12 PM IST

पटना:राजधानी पटना में जदयू कार्यालय में 5 नए पोस्टर लगाए गए हैं, पुराने पोस्टर को हटा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के चेहरे के साथ अलग-अलग पोस्टर में जहां पार्टी की ओर से साफ संदेश देने की कोशिश हो रही है तो वहीं बीजेपी पर भी निशाना साधा गया है. पार्टी कार्यालय में लगे एक पोस्टर में नीतीश कुमार के चेहरे के साथ लिखा है, प्रदेश में दिखा देश में दिखेंगे. इस पोस्टर पर ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि बड़े लक्ष्य को छोटे दायरे में देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'दूल्हा' की बात कहते रहे KCR और मुस्कुराते रहे नीतीश, 'ना' नहीं किया

'2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और जितने वादे नरेंद्र मोदी ने किए थे, एक भी वादा को पूरा नहीं किया गया और बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, चुनाव में बहुत जुमला कहा जाता है, वह वीडियो है. वहीं नीतीश कुमार ने 17 सालों तक बिहार में शासन किया, जुमला नहीं चलाया जो वादा उन्होंने जनता से किया उसे पूरा किया. 2015 में 7 निश्चय योजना लागू करने की घोषणा की गई और उसे लागू किया गया. हम लोग जुमला नहीं करते हैं, इसलिए पोस्टर में लिखा है, जुमला नहीं हकीकत.'- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू



नीतीश कुमार के PM उम्मीदवार बनने की चर्चा :गौरतलब है किबिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी (Nitish Kumar PM candidature) को लेकर चल रही है. चर्चा के बीच आज जदयू कार्यालय का पोस्टर भी बदल गया (JDU Office Poster Changed In Patna) है. पांच नए पोस्टर लगाए गए हैं. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी 3 और 4 सितंबर को होने वाली है. उससे पहले भी पार्टी कार्यालय का चेहरा बदला गया है, जिससे मिशन 2024 का साफ संकेत है. सीएम नीतीश कुमार के चेहरे के साथ पोस्टर पर लिखा है, 'प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा. एक पोस्टर में लिखा है, जुमला नहीं हकीकत' है. इस तरह के पोस्टर के माध्यम से बीजेपी पर हमला बोला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details