पटना :बिहार में फिर से नदियां डराने लगी हैं. लोगों के मन में फिर से बाढ़ का डर सताने लगा (RIVERS WATER LEVEL IN BIHAR) है. इसी बीचनेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण कोसी, बागमती, कमला बलान सहित कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमला बलान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं कोसी नदी का जलस्तर सुपौल में खतरे के निशान से 68 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके अलावा सभी नदियों का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है.
ये भी पढ़ें - पटना में मौसम हुआ सुहाना, दूसरे दिन भी हुई झमाझम बारिश
लगातार बढ़ रहा है जलस्तर : गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर नीचे है. मुजफ्फरपुर जिले के रून्नी सैदपुर में बागमती नदी का जलस्तर 43 सेंटीमीटर नीचे है. मुजफ्फरपुर जिले के बेनिबाग में बागमती नदी का जलस्तर 5 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है और कल सुबह तक खतरे के निशान को पार कर जाने की संभावना है.
गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे :पूर्णिया जिले के ढींगरा घाट में महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 37 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 62 सेंटीमीटर 20 जून को सुबह तक वृद्धि होने की संभावना है. वहीं किशनगंज जिले के तैयबपुर में महानंदा नदी का जलस्तर 28 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में भी 48 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. वही गंगा नदी का जलस्तर पटना सहित सभी प्रमुख स्थानों पर खतरे के निशान से अभी नीचे है.
अगले 2-3 दिनों तक होगी बारिश : मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मॉनसून अब काफी सक्रिय हो गया है. अगले 2 से 3 दिनों के लिए मानसून के विस्तार की स्थिति काफी अनुकूल है. ऐसे में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पूरे प्रदेश भर में अलग-अलग समय हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक विगत 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश भर में हल्के से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज की गई. जिसमें जमीन में 59 मिलीमीटर परबत्ता 54.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई.