बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वो मुझे बर्बाद करना चाहते हैं, अगर दम है तो मेरे साथ डांस और गाना गाकर देखें- खेसारी लाल - ईटीवी न्यूज

भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film Star) के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Supar Star Khesari Lal Yadav ) किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनकी फिल्में उनके गानों की ही तरह हिट होती हैं. वो भोजपुरी के सुपर स्टार हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा कर सबको चौका दिया है. खेसारी लाल ने कहा कि उनको कुछ लोग बर्बाद करना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

By

Published : Oct 7, 2022, 9:59 PM IST

पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित एक्टरों में से एक खेसारी लाल यादव (Famous Actor Khesari Lal Yadav) हैं. इनके चाहने वाले करोड़ों लोग हैं. ये सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर और एक्टिव रहते हैं. बराबर सोशल मीडिया पर आकर अपनी बात रखते हैं. एक कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव ने बेबाक अंदाज में अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि मेरी कामयाबी से नाराज कुछ साथी कलाकार प्लानिंग से मुझे बर्बाद करने का काम कर (Khesari Lal Said Some People Want To Destroy) रहे हैं. इससे उनके चाहने वाले फैंस थोड़ा जरूर परेशान हैं. लेकिन उनके चाहने वालों की कोई कमी थोड़े ही है. उनके चाहने वालों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा होते जा रहा है. भोजपुरी के इस सुपर स्टार का कहना है कि कुछ लोग उनको बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-खेसारी के राइटर को धमकी देने वाला 'लंठा बाबा' गिरफ्तार, वाराणसी से SIT ने दबोचा

'बर्बाद करने का कर रहे हैं प्लानिंग' :खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Film industry) में अपनी मेहनत से ही आगे बढ़ हूं. लेकिन कई साथी कलाकारों की तमन्ना है कि वो आगे न बढ़ पाएं. मेरी कामयाबी से नाराज कुछ साथी कलाकार प्लानिंग से मुझे बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. मेरा उन सभी साथी से अनुरोध है कि अगर किसी को बर्बाद ही करना है तो अपनी ऊर्जा और अपनी मेहनत से बर्बाद करें.

'भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर किसी के अंदर ताकत है तो मेरे साथ डांस करके देखें, गाना गाकर देखें और मेरे से जीतर देखें. कुछ लोगों को करने नहीं आता है और खेसारी कैसे कर पा रहा है, उससे उन्हें परेशानी है. भोजपुरी इंडस्ट्री के साथी कलाकारों से एक बार फिर कहना चाहता हूं कि मेरा किसी के साथ दुश्मनी नहीं है. प्यार से हर चीज संभव है, सब कुछ अच्छा हो सकता है. बस जरूरी है कि सब साथ मिलकर काम करें.'- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार हैं खेसारी लाल यादव :गौरतलब है किभोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं. उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. उनके गानों और फिल्म का उनका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. अभी उनका एक नया सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है. उनका नया गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' सारेगाम हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है. इस गाने को भोजपुरी और बंगाली दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details