पटनासिटीःसिक्ख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज (Guru Gobind Singh Ji Maharaj) ने बैशाख महीने के 14 अप्रैल को खालसा पंथ का स्थापना किया था. इसको लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में भी गुरुवार (14 अप्रैल) को खालसा पंथ स्थापना दिवस मनाया (Khalsa Panth Establishment Day Function In Patna) जायेगा. स्थापना दिवस समारोह को लेकर सुबह में पंच प्यारे की अगुआई में गुरु के बाग से नगर कीर्तन निकाली जायेगी. इसको लेकर बाहर से भी बड़ी संख्या में सिक्ख धर्म से जुड़े लोगों का जुटान हुआ है.
पढ़ें-रंग-बिरंगी लाइट से दुल्हन की तरह सजा गुरु दरबार
सामूहिक अरदास का होगा आयोजनः खालसा पंथ स्थापना दिवस पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में गुरुवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर सामूहिक अरदास, गुरु महराज का दिवान, कीर्तन-भजन और सामूहिक लंगर का आयोजन किया जायेगा. वहीं गुरुद्वारा में चल रहे तीन दिवसीय अखंड पाठ का बुधवार को समापन हो गया. अखंड पाठ की समाप्ति के बाद प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन ने दरबार साहिब से गुरुग्रन्थ साहिब को मस्तक पर लेकर पालकी में रखा और नगर कीर्तन के साथ गुरु के बाग से निकलकर तख्त साहिब के लिये गाजे-बाजे के साथ पंच प्यारे की अगुआई में निकाला गया.