बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कारगिल युद्ध: बिहार के 16 जवानों ने देश के लिए दिया था बलिदान - know about kargil war

शहीदों के सम्मान में बनाये गए कारगिल स्मारक पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में राज्यपाल लालाजी टण्डन और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल विजय दिवस

By

Published : Jul 26, 2019, 7:25 PM IST

पटना: देश आज कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है. शहीद जवानों के सम्मान में पूरे भारत में उत्साह के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस क्रम में पटना में भी शहीदों की याद में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
शहीदों के सम्मान में बनाये गए कारगिल स्मारक पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में राज्यपाल लालाजी टण्डन और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बिहार के 16 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था. इसमें कुल 527 जवान शहीद हुए थे, जबकि 1300 से अधिक सैनिक घायल हुए थे. इस युद्ध की खास बात यह है कि 20 हजार सैनिक ऐसे थे जो क्लर्क के पद पर कार्यरत थे, लेकिन समय आते ही उन्होंने कलम छोड़कर हथियार उठाकर जंगे मैदान में कूद पड़े थे. करगिल के इस युद्ध में बिहार के 16 जवान शहीद हुए थे. देश की रक्षा में इन जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी:

नाम शहर
नायक सुनील कुमार मुजफ्फरपुर
लांस नायक विद्यानंद सिंह आरा
हवलदार रतन कुमार सिंह भागलपुर
लांस नायक राम वचन राय वैशाली
अरविंद कुमार पांडे पूर्वी चंपारण
शिव कुमार गुप्ता औरंगाबाद
हरदेव प्रसाद सिंह नालंदा
एबू सिंह सिवान
रमन कुमार झा सहरसा
कृष्ण कुमार राम सिवान
प्रभाकर कुमार सिंह भागलपुर
मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी शिवहर
नायक गणेश प्रसाद यादव पटना
नायक विशुनी राय सारण
नायक नीरज कुमार लखीसराय
प्रमोद कुमार मुजफ्फरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details