बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP ऑफिस में मनाई गई कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि, पार्टी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

By

Published : Nov 3, 2021, 3:40 PM IST

पटना:राजधानी पटना में बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यालय में कैलाशपति मिश्र (Kailashpati Mishra) की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर (CP Thakur), राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. बीजेपी के पुराने नेताओं में रामजन्म शर्मा किरण सहित दर्जनों लोगों को पार्टी के द्वारा सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में फर्श से अर्श पर पहुंची BJP की कहानी, कर्मठ कार्यकर्ताओं की जुबानी

पुण्यतिथि कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने कहा, 'बिहार बीजेपी के मुख्य स्तंभ के रूप में कैलाशपति मिश्रा थे. जिन्होंने संगठन को पूरी तरह से मजबूत बनाया. आज जो बिहार में हम लोग बीजेपी के नेता हैं, निश्चित तौर पर वह उन्हीं की देन है.'

देखें वीडियो

आज जिस तरह का संगठन बिहार में है और जिस तरह से हम लोग सरकार में हैं सब कुछ कैलाशपति मिश्रा की ही देन है. उन्होंने इसी पार्टी के विकास में अपना पूरी जीवन समर्पित कर दिया. हमारी बिहार सरकार से मांग है कि उनके नाम पर पटना में एक हॉल या एक पार्क का निर्माण कराया जाए. इसको लेकर वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखेंगे. सीपी ठाकुर ने कहा कि जितने बड़े नेता हमारे कैलाशपति मिश्र थे. उनके नाम पर बिहार में कोई न कोई पार्क या बड़ा हॉल या स्मारक होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-पटना: BJP कार्यालय में मनाई गई कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि, इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि बिहार बीजेपी के पितामह दिवंगत कैलाशपति मिश्र की भूमिका को बिहार भाजपा के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं. पहले संगठन महामंत्री के रूप में कैलाशपति मिश्र ने बिहार भाजपा का फाउंडेशन रखा. उनकी मेहनत और दूरदर्शिता की बदौलत पार्टी आज अर्श पर है. कैलाशपति मिश्र ने समर्पित कार्यकर्ताओं की ऐसी फौज खड़ी की जो आज भी पार्टी के लिए स्तंभ की तरह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details