पटना:नीट पीजी काउंसलिंग 2021 में देरी के खिलाफ देशभर के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल (Junior Doctors Strike) जारी हैं. ऐसे में बुधवार को बिहार सरकार के अधीन सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने अस्पतालों में ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया. हालांकि, इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर में कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है. पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर्स का कार्य बहिष्कार रेडियोलॉजी विभाग के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-नीट काउंसलिंग 2021 में हो रही देरी पर हड़ताल का एलान, आज बंद रहेंगे OPD
जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि नया सत्र 1 साल लेट हो चुका है, ऐसे में उन लोगों पर कार्य बोझ काफी अधिक बढ़ गया है. बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (Bihar Junior Doctors Association) के प्रेसिडेंट डॉक्टर कुंदन सुमन ने बताया कि पीजी में नए सत्र में नामांकन के लिए काफी देर हो रही है. ऐसे में देशभर के जूनियर डॉक्टर्स ने नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया है. इसमें बिहार सरकार के अधीनस्थ सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स शामिल हैं. अस्पतालों में ओपीडी सेवा बाधित की गई है.
''सीनियर डॉक्टर जरूर मरीजों को ओपीडी में देख रहे हैं, लेकिन पीएमसीएच के 32 विभागों में लगभग 60 के करीब सीनियर डॉक्टर्स ओपीडी के मरीजों की जांच कर रहे हैं. ऐसे में संभव नहीं है कि सभी मरीजों को वह देख पाए, क्योंकि 350 के करीब जूनियर डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार पर हैं. सीनियर डॉक्टर्स के ओपीडी में कार्य करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन जूनियर डॉक्टर ओपीडी में कोई सहयोग नहीं दे रहे हैं.''-डॉक्टर कुंदन सुमन, प्रेसिडेंट, बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन