पटना: प्रदेश में चुनावी साल में त्योहारों के समापन के साथ ही नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 नवंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. दौरे को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. जेपी नड्डा के स्वागत में पटना की सड़कों को उनके पोस्टर से भर दिया गया है.
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 5 नवंबर को प्रदेश दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा - कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. वह 5 नवंबर को कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
अध्यक्ष बनने के बाद पहला दौरा
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार बिहार आ रहे हैं. चुनावी साल होने की वजह से जेपी नड्डा का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, जेपी नड्डा कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे. लेकिन, इस बीच कार्यकर्ताओं को चरित्र निर्माण का टिप्स भी दे सकते हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल
इस दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जेपी नड्डा बिहार के रहने वाले हैं और वह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां आ रहे हैं. इस वजह से भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्साह में हैं. उनके स्वागत के लिए प्रदेश स्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर रखी है.