पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा बेरोजगारी, उद्योग, पलायन को दिखाते हुए एक तस्वीर को शेयर करने पर जदयू (JDU) ने तंज कसा है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU spokesperson Abhishek Jha) ने कहा विधानसभा चुनाव में आपने 10 लाख नौकरी देने का छलावा किया था. जनता ने आपको तब खारिज कर दिया था. एनडीए सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने 20 लाख रोजगार सृजन करने का कैबिनेट में फैसला लिया. उस पर वे काम कर रहे हैं. आप एक बार फिर से युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब इसमें सफल नहीं होने वाले.
ये भी पढ़ें:'B.Tech वाले बेच रहे चाट-समोसे.. MBA पास कर रहा जूता पॉलिश... नीतीश-BJP ने क्या हाल बना रखा है?'
तेजस्वी यादव ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया था 'बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है. बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है. 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है. 'पढ़े-लिखे युवा भी चाट-समोसे बेचने के लिए मजबूर हैं. उनके इसी ट्वीट पर जदयू ने पलटवार किया है.