पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए सरकार (NDA government) के कार्यकाल का 1 साल पूरा हो गया है. 1 साल पूरा होने पर ऐसे तो सरकार की ओर से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने शराबबंदी फैसले की आज विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं. जदयू (JDU)के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) का दावा है कि सरकार ने इस दौरान हर क्षेत्र में काम किया है. कोरोना (Covid-19) के बावजूद हर खेत तक बिजली पहुंचाने से लेकर पानी पहुंचाने का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजना बनाने से लेकर योजनाओं को जमीन पर उतारने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: आज 11 बजे से शराबबंदी की समीक्षा करेंगे CM नीतीश कुमार
बिहार में एनडीए सरकार काे सत्ता में आये आज 1 साल पूरा हो रहा है. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा है कि सरकार लगातार विकास का कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीति को सामाजिक सरोकार से जोड़ा है. सात निश्चय पार्ट 2 पर हम लोगों को जनता ने जनादेश दिया था. सरकार उस पर काम कर रही है. जैसे हर क्षेत्र में बिजली पहुंची है, हर खेत तक पानी पहुंचाने समेत विभिन्न योजनाओं पर काम हो रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इतने बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम चल रहे हैं.