बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश सरकार के 1 साल होने पर JDU का दावा, 'सरकार ने हर क्षेत्र में किया है काम' - एनडीए सरकार

नीतीश सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर उनकी पार्टी जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम चल रहे हैं.

जदयू मुख्य प्रवक्ता
जदयू मुख्य प्रवक्ता

By

Published : Nov 16, 2021, 10:51 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए सरकार (NDA government) के कार्यकाल का 1 साल पूरा हो गया है. 1 साल पूरा होने पर ऐसे तो सरकार की ओर से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने शराबबंदी फैसले की आज विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं. जदयू (JDU)के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) का दावा है कि सरकार ने इस दौरान हर क्षेत्र में काम किया है. कोरोना (Covid-19) के बावजूद हर खेत तक बिजली पहुंचाने से लेकर पानी पहुंचाने का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजना बनाने से लेकर योजनाओं को जमीन पर उतारने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: आज 11 बजे से शराबबंदी की समीक्षा करेंगे CM नीतीश कुमार

बिहार में एनडीए सरकार काे सत्ता में आये आज 1 साल पूरा हो रहा है. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा है कि सरकार लगातार विकास का कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीति को सामाजिक सरोकार से जोड़ा है. सात निश्चय पार्ट 2 पर हम लोगों को जनता ने जनादेश दिया था. सरकार उस पर काम कर रही है. जैसे हर क्षेत्र में बिजली पहुंची है, हर खेत तक पानी पहुंचाने समेत विभिन्न योजनाओं पर काम हो रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इतने बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम चल रहे हैं.

देखें वीडियो

बेरोजगारी और पलायन को लेकर उठ रहे सवाल पर नीरज कुमार ने कहा देश के किसी हिस्से में लोगों को रोजगार करने का अधिकार है. सरकार ने बहाली में हर क्षेत्र में पहल की है. शराबबंदी को लेकर बैठक बुलाने पर नीरज कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर आगे की रणनीति बनाने के लिए ही जाने जाते हैं. योजना बनाने से लेकर कार्य योजना को अमल में लाने पर मुख्यमंत्री का हमेशा से जोर रहा है.

नीतीश सरकार इस साल भी 1 साल पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं करने जा रही है. एनडीए सरकार में पहले हर साल रिपोर्ट कार्ड जारी होता था लेकिन अब वह बात पुरानी हो चुकी है. सत्तापक्ष के नेताओं का लगातार दावा है कि नीतीश सरकार ने 1 साल में जनता से किये गये वादाें पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: सत्ता में 16 साल: बदले-बदले नजर आए 'सरकार', पिछले एक बरस में टूट गया सुशासन बाबू का 'तिलिस्म'

ABOUT THE AUTHOR

...view details