बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: लोगों के बीच घिरे जदयू प्रवक्ता, अधिकारियों को लगाई फटकार - जदयू प्रवक्ता आक्रोशित

संजय सिंह पटना से बाढ़ के रास्ते अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाढ़ अस्पताल चौक पर सड़क जाम में उनकी गाड़ी फंस गई. स्थानीय लोगों ने बिजली और पानी को लेकर वहां जाम लगाया था. लोगों की मांग को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारी को खूब फटकार लगाई.

आक्रोश

By

Published : Oct 5, 2019, 8:34 PM IST

पटना: जिला के बाढ़ शहर में पानी और बिजली की किल्लत को लेकर वार्ड नंबर 8 के निवासियों ने हॉस्पीटल चौक को जाम कर दिया. इसी दौरान जदयू प्रवक्ता संजय कुमार सिंह जाम में फंस गए. इस बाबत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खूब डांट लगाई और लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

जदयू प्रवक्ता आक्रोशित
बता दें कि संजय सिंह पटना से बाढ़ के रास्ते अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाढ़ अस्पताल चौक पर सड़क जाम में उनकी गाड़ी फंस गई. स्थानीय लोगों ने बिजली और पानी को लेकर वहां जाम लगाया था. मौजूद लोग सरकार विरोधी नारे लगाते भी नजर आए. यह देखकर संजय सिंह काफी आक्रोशित नजर आए. उन्होंने लोगों के सामने संबंधित अधिकारियों को खूब डांटा. साथ हीं, उन्होंने जल्द से जल्द मामले पर कार्रवाई का आदेश दिया.

जाम में फंसी जदयू प्रवक्ता की गाड़ी

बीडीओ पर लगाई फटकार
जाम में फंसे जदयू प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली और पानी की दिक्कतों से निजात मिलेगा. इस बाबत उन्होंने वहां मौजूद बाढ़ के बीडीओ अमरेंद्र सिन्हा को भी जमकर फटकार लगाई. इसके बाद संजय कुमार के वाहन को लोगों ने वहां से जाने दिया.

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने अधिकारियों को फटकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details