बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी ने उपचुनाव से पहले ही हार मान ली, लालू की मदद के बाद भी आत्मविश्वास में कमीः नीरज

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने उपचुनाव से पहले ही हार मान ली है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Oct 28, 2021, 3:20 PM IST

नीरज कुमार
नीरज कुमार

पटनाः बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का शोर थमते ही अब बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने उपचुनाव से पहले ही हार मान ली है.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..

"4 नवंबर 2005 से ही नीतीश कुमार आपके पिता के लिए कटीला साबित हो रहे हैं. सजायाफ्ता पिता की मदद लेने के बाद भी आत्मविश्वास में कमी है. चुनाव का प्रबंधन चुनाव आयोग करता है, जनता पर तो आपको विश्वास होना चाहिए. लेकिन आपके पिता तो 420 के आरोपी हैं इसलिए भ्रम जाल फैला रहे हैं. तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में भारी समर्थन देगी."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

बता दें कि गुरुवार को ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि चुनाव जीतने के लिए जेडीयू पुलिस का सहारा ले रही है. बिहार पुलिस जेडीयू कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं, जनसभा के दौरान रोजगार मांगते युवाओं पर मुख्यमंत्री के द्वारा झल्लाने पर भी तेजस्वी ने निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि आप कैसे मुख्यमंत्री हैं जो महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बात नहीं करना चाहते.

इसे भी पढ़ें-तेजस्वी का बड़ा आरोप- JDU कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है बिहार पुलिस, केंद्रीय बल की सुरक्षा में हो चुनाव

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में वैसे तो सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन लड़ाई आरजेडी और जेडीयू के बीच दिलचस्प देखी जा रही है. एक तरफ अपनी साख बचाने के लिए जेडीयू ने अपने सारे दिग्गजों को मैदान में उतार दिया वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुराने तेवर तारापुर जनसभा में देखा गया.

इस उपचुनाव में जीत को लेकर सभी दलों के अपने-अपने दावे हैं लेकिन फिलहाल 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव और फिर इसके नतीजे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- 'जहां था चरवाहा विद्यालय.. वहां अब है पॉलिटेक्निक संस्थान, तारापुर जाकर क्या मुंह दिखाएंगे श्रीमान?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details