पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय हो चुका है. एनडीए में सीटों पर मंथन जारी है. एक ओर जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक दिल्ली में जारी है, तो वहीं सीएम आवास पर जेडीयू पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी शुरू हो गई है.
एनडीए में सीट फार्मूले पर मंथन बरकरार, BJP के बाद CM आवास पर JDU की बैठक शुरू - बिहार महासमर 2020
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद ललन सिंह, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह सहित विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.
वरिष्ठ नेता हुए शामिल
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद ललन सिंह, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह सहित विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होने हैं. नामांकन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 8 अक्टूबर तक नामांकन जारी रहेगा. इससे पहले एनडीए सीटों का फॉर्मूला तय करने में जुटे हैं.
सीट शेयरिंग का मसौदा तैयार
हालांकि माना जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग का मसौदा तैयार हो गया है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच आधी-आधी सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गई है. जेडीयू ने ये साफ कर दिया है कि इस बंटवारे के बाद बीजेपी और लोजपा के बीच जो भी समझौता हो उससे पार्टी को कोई लेना-देना नहीं होगा.