पटना:नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी और कांग्रेस नेताओं के बयानबाजी पर जेडीयू ने नाराजगी जाहिर की है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि दोनों पार्टी के लोग दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं. वह अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे. उनका यह अभियान टांय-टांय फिस्स हो जाएगा.
नीतीश कुमार के खिलाफ RJD और कांग्रेस का अभियान होगा टांय-टांय फिस्स - JDU - congress
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि 2020 के चुनाव में एनडीए 200 का आंकड़ा पार कर जाएगी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. आरजेडी और कांग्रेस के लोग अपने मनसूबे में कभी सफल नहीं हो पाएंगे.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन
NDA 200 के पार
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि 2020 के चुनाव में एनडीए 200 का आंकड़ा पार कर जाएगी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. आरजेडी और कांग्रेस के लोग अपने मनसूबे में कभी सफल नहीं हो पाएंगे.
जन भावना NDA के साथ
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन जन भावनाओं के आधार पर चलता है और जन भावना एनडीए के साथ है. महागठबंधन के लोगों के पास कोई अन्य काम नहीं है. इसलिए ये लोग नीतीश कुमार के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हैं.