पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के बीच समझौता हो गया है. ये तय है कि जेडीयू 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले ये चर्चा थी कि इस बार बीजेपी सहयोगी जेडीयू के लिए कुछ सीटें छोड़ेगी. जेडीयू दिल्ली प्रभारी संजय झा ने इसके संकेत काफी पहले ही दे दिए थे. पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का नाम शामिल नहीं है.
BJP के साथ दिल्ली में 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU, पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट - List of star campaigners released
जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 20 नाम शामिल किए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के कई मंत्रियों को इसमें जगह दी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी इसमें शामिल हैं.
बिहार से बाहर पहली बार जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है. पहली बार बिहार से बाहर जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन हो रहा है. पूर्वांचल के वोटरों पर जेडीयू की नजर है. बीजेपी भी इस वोट को बंटने नहीं देना चाहती है. इसी आधार पर तालमेल किया गया है. बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार का कहना है कि सहयोगी बीजेपी और जेडीयू के बीच तालमेल की खबरों से विपक्ष में हलचल मच गई है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 20 नाम शामिल
बता दें कि जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 20 नाम शामिल किए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के कई मंत्रियों को इसमें जगह दी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी इसमें शामिल हैं.