पटना: 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने संगठन को धारदार बनाने में लगी है. सत्ताधारी दल जेडीयू विधानसभा स्तर पर बूथ अध्यक्ष और सचिवों के सम्मेलन कर रहा है और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत होने वाली है. पार्टी सभी 243 विधानसभा में इसकी तैयारी कर रही है.
संगठन को मजबूत बनाने में भी नीतीश ने झोंकी ताकत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान को मिशन मोड में चला रहे हैं, यात्रा भी कर रहे हैं. दूसरी तरफ पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने में भी उन्होंने पूरी ताकत झोंक रखी है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. इससे मतदाताओं को हमारी सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी देकर वोट देने के लिए तैयार किया जाएगा.