पटना:बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू पिछले लंबे समय से दूसरे राज्यों में पांव पसारने की कोशिश कर रही है, लेकिन बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली है. अगले साल उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव होना हैं, इसके लिए जेडीयू का मिशन नेशनल जारी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी इसके लिए मोर्चा संभाला है. जेडीयू की यूपी में बीजेपी से तालमेल (JDU aligns with BJP in UP) की कोशिश जारी है. वहीं, मणिपुर और गोवा में लगातार पार्टी के नेता कार्यक्रम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-UP चुनाव के साथ शुरू हो जाएगी ललन सिंह की 'परीक्षा', JDU को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना भी बड़ी चुनौती
जेडीयू पहले भी कई राज्यों में चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन अधिकांश जगह असफलता ही हाथ लगी है. यही कारण है कि पार्टी का विस्तार बिहार से बाहर बहुत अधिक नहीं हो पाया है, लेकिन जब से ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है, पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी (JDU engaged in achieving National Party Status) बनाने के लिए काम कर रहे हैं. पार्टी की नजर अब अगले साल उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव पर लगी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मणिपुर और गोवा में लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. दिल्ली में चुनाव लड़ने की रणनीति को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं. ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नॉर्थ ईस्ट के लिए कमेटी का भी गठन कर दिया है.
''नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसे दूसरे राज्यों ने भी अपनाया है. ये हमारे लिए बड़ी पूंजी है और उसे लेकर ही हम दूसरे राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. शराबबंदी और समाज सुधार जैसे बड़े मुद्दे भी हमारे पास हैं.''- रुदल राय, पूर्व एमएलसी, जेडीयू
ये भी पढ़ें-ललन सिंह का बड़ा ऐलान- UP में BJP के साथ गठबंधन कर लड़ेंगे चुनाव, JDU ने सौंपी अपनी सूची
''उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ तालमेल होना तय है, कितनी सीटों पर तालमेल होगा, इस पर फैसला होना है. वहीं, मणिपुर और अन्य राज्यों में पार्टी इसलिए चुनाव लड़ने जा रही है क्योंकि राष्ट्रीय पार्टी के लिए जो अहर्ता है वह पूरा हो सकें और हम लोगों का यह मिशन है.''- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड