बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: राजकीय शोक के बीच चौथे दिन भी जारी रहा JDU का वर्चुअल सम्मेलन

लालजी टंडन का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन पर 1 दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की गई है. लेकिन जेडीयू के वर्चुअल सम्मेलन पर राजकीय शोक का कोई असर नहीं दिख रहा है. चारों टीमें सुबह से अलग-अलग विधानसभा को संबोधित कर रही है.

JDU
JDU

By

Published : Jul 21, 2020, 6:55 PM IST

पटना:इन दिनों जेडीयू का वर्चुअल सम्मेलन चल रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम रोजाना 16 विधानसभाओं को संबोधित कर रही है. मंगलवार को चौथे दिन भी अभियान चल रहा है. बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. लेकिन, राजकीय शोक का भी पार्टी के कार्यक्रम पर असर नहीं पड़ा है.

अबतक 48 विधानसभाओं को किया गया संबोधित
पार्टी का का वर्चुअल सम्मेलन 18 जुलाई से चल रहा है. 3 दिनों तक चले सम्मेलन में अबतक 48 विधानसभाओं को संबोधित किया गया है. सरकार की उपलब्धियों और चुनाव में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है. लालू-राबड़ी राज पर निशाना भी साधा जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राजकीय शोक का वर्चुअल सम्मेलन पर असर नहीं
लालजी टंडन का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. टंडन बिहार के भी राज्यपाल रह चुके हैं. उनके निधन पर 1 दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की गई. लेकिन जेडीयू के वर्चुअल सम्मेलन पर राजकीय शोक का कोई असर नहीं दिख रहा है. चारों टीमें सुबह से अलग-अलग विधानसभा को संबोधित कर रही है.

पार्टी नेताओं के आवास से संचालित वर्चुअल सम्मेलन
पार्टी के वर्चुअल सम्मेलन को वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम सुबह से शाम तक संबोधित कर रही है. इनमें से 3 टीम पटना में अपने आवास से इस कार्यक्रम को संचालित कर रही है. वहीं एक टीम प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और उपसभापति हरिवंश सिंह के नेतृत्व में दिल्ली से संचालित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details