पटना:राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जदयू ने अनिल हेगड़े (JDU announces Anil Hegde name as Rajya Sabha candidate) के नाम पर मुहर लगाई है. कर्नाटक के रहने वाले अनिल हेगड़े पिछले 31 सालों से नीतीश कुमार के साथ हैं. ईटीवी से खास बातचीत में अनिल हेगड़े ने कहा कि जनता पार्टी के जब चंद्रशेखर अध्यक्ष थे, उसी समय से हम जुड़े हुए हैं. कॉलेज के समय से ही हमने पार्टी ज्वाइन कर ली थी. जनता पार्टी बाद में जनता दल बना और फिर जॉर्ज फर्नांडिस और नीतीश कुमार के नेतृत्व में समता पार्टी का गठन हुआ. वही समता पार्टी आज जदयू है. लगातार हम पार्टी के साथ बने रहे और नीतीश कुमार के साथ 30-31 सालों से हम काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े के नाम पर लगाई मुहर, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई थी सीट
''मैं पटना जदयू कार्यालय में पिछले 12 सालों से रह रहा हूं और यहीं से सारा काम काज करता हूं. राज्यसभा उम्मीदवारी को कार्यकर्ताओं को मिला हुआ सम्मान मानता हूं. खुशी है और हम लोग गांधी, लोहिया, जयप्रकाश, कर्पूरी ठाकुर और अंबेडकर के आदर्शों से प्रेरणा लेते हैं. लोकतांत्रिक समाजवाद हम लोगों का सिद्धांत है और लोकतांत्रिक समाजवाद का मतलब गैर बराबरी को मिटाना है. गरीब और अमीर के बीच जो गैर बराबरी है, उच्च वर्ग और नीच वर्ग के बीच जो गैर बराबरी है, ग्रामीण और शहरी के बीच जो गैर बराबरी है, महिला और पुरुष के बीच जो गैर बराबरी है, उसे दूर करना है. जब से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं इस पर काम कर रहे हैं.''-अनिल हेगड़े, जदयू राज्यसभा उम्मीदवार
'JDU है असली सोशलिस्ट पार्टी':जदयू ने अनिल हेगड़े को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि रामकृष्ण हेगड़े और बोम्बई जब मंत्री हुआ करते थे तो हम प्रदेश के सचिव थे. जब जॉर्ज फर्नांडिस राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो मैं राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था और वशिष्ठ नारायण सिंह की कमेटी में पार्टी का उपाध्यक्ष था. अभी मैं राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी हूं. पिछले 38 सालों से मैं काम कर रहा हूं, लेकिन कभी भी किसी नेता से कोई पद आज तक नहीं मांगा है. ना ही किसी पद के लिए कभी लॉबी की है. मुझे खुशी है कि आज असली सोशलिस्ट पार्टी जदयू है. नीतीश कुमार ने समाजवाद को लेकर जो भी बातें हैं उसे एक-एक कर यहां लागू किया है.