पटना: राजधानी से सटे बाढ़ अनुमंडल में बुधवार को जन अधिकार पार्टी ने बाढ़ संगठन इकाई, युवा परिषद्, युवा शक्ति की संयुक्त देख-रेख में सरकार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास किया. बाढ़ बाजार समिति प्रांगण में बिहार सरकार के खिलाफ आंखों पर काली पट्टी बांध कर एकदिवसीय उपवास किया गया.
पटना: JAP का बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, आंखों पर काली पट्टी बांधकर किया एकदिवसीय उपवास - jan adhikaar party
जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में मजदूरों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार, क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदहाली सहित कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ आंखों पर काली पट्टी बांधकर एकदिवसीय उपवास किया गया.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पार्टी ने मजदूरों के साथ सरकार के अमानवीय व्यवहार, क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बदहाली, कोटा में फंसे छात्रों को बिहार वापस लाने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे, जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं और पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष को, जबरदस्ती जेल में बंद करने के विरोध में उपवास किया.
पार्टी के कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
उपवास में जाप जिला अध्यक्ष प्रो. श्यामदेव सिंह चौहान, युवा परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो.शकील, प्रदेश सचिव अनुसुचित सरयुग दास, नगर अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीरज कुमार, मिथिलेश यादव, धर्मेंद्र कु. यादव, निरंजन कुमार, विनोद कुमार, शाहजदा खां जैसे लोग मौजूद रहे.