पटना:राजधानी पटना मेंबीजेपी के सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल ने आरसीपी को लेकर बड़ा बयान (Janardan Prasad Gave A Big Statement On RCP) दिया है, उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नही की वो बीजेपी में शामिल हो रहे है. जो कोई ये बात कर रहा है. वो गलत है. आरसीपी सिंह ने अपने मंत्रालय में अच्छा काम किया है, वो अगर राज्यसभा सांसद रहते तो मंत्री बने रह सकते थे. उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन धर्म निभाना जानती है. ये बात सभी को पता होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह जदयू कोटे से सांसद थे.वो अगर फिर से राज्यसभा भेजे जाते तो मंत्री बने रहते.
ये भी पढ़ें-लालू यादव एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना, बेटी मीसा भारती हैं साथ
'आरसीपी सिंह जदयू कोटे से सांसद थे. फिर से उन्हें सांसद नहीं बनाया गया, जाहिर है कि उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना तय था तो उन्होंने आज उन्होंने इस्तीफा दिया है. सच है कि आरसीपी सिंह ने अपने मंत्रित्वकाल मे अच्छा काम किया है. इसके लिए बीजेपी नेतृत्व भी उन्हें धन्यवाद दिया है.'- जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, सासंद, बीजेपी
आरसीपी सिंह ने दिया इस्तीफा :गौरतलब है किजेडीयू के कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा (RCP Singh Resigns ) सौंप दिया है. आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड (JDU) के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे. उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने सांसद के तौर पर अगला कार्यकाल नहीं दिया है. बता दें कि आज ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. दोनों ही नेताओं का राज्यसभा सांसद के तौर पर 7 जुलाई को अंतिम दिन है. आरसीपी सिंह पिछले कुछ समय से जदयू से नाराज चल रहे हैं. दरअसल, आरसीपी सिंह का राज्यसभा में बतौर सांसद कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है. बिना सांसद रहे कोई भी व्यक्ति अधिक से अधिक 6 महीने तक ही मंत्री रह सकता है. अब ऐसे में वह इस्तीफा देते हैं कि नहीं इसपर सबकी नजर टिकी हुईं थीं. जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा सांसद नहीं बनाया और खीरू महतो को जेडीयू ने राज्यसभा पहुंचाया है. ऐसे में सिंह की नाराजगी काफी बढ़ गयी है.