पटना: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गिरिराज सिंह के गीता की पढ़ाई वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ विवाद खड़ा करने के लिए ही गिरिराज सिंह ऐसे बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि गीता से किसको नफरत हो सकती है. गीता के बारे में हर भारतीय जानता है और जो नहीं जानता वही इस तरह का बयान देता है.
गिरिराज सिंह के बयान पर RJD का पलटवार, कहा- विवाद खड़ा करने के लिए ही देते हैं ऐसे बयान - giriraj singh
जगदानंद सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह सबसे पहले वह जिस विभाग के मंत्री हैं उसके बारे में बताएं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि गिरिराज सिंह को यह बताना चाहिए कि आखिर मोदी राज में इतने बूचड़खाने कैसे चल रहे हैं? देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा योगदान गौ मांस के एक्सपोर्ट से कैसे आता है?
गिरिराज सिंह से जगदानंद के सवाल
वही गौ मांस पर भी आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाए. जगदानंद सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह सबसे पहले वह जिस विभाग के मंत्री हैं उसके बारे में बताएं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि गिरिराज सिंह को यह बताना चाहिए कि आखिर मोदी राज में इतने बूचड़खाने कैसे चल रहे हैं? देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा योगदान कैसे गौ मांस के एक्सपोर्ट का है?
केंद्रीय मंत्री के बयान से मचा है बवाल
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को लेकर एक बार फिर बिहार में बवाल मचा है. गिरिराज ने सभी स्कूलों में गीता पढ़ाने और गौ मांस को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था. इसके बाद ही आरजेडी ने गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है.