बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार इंटर परीक्षा: जूते-मोजे पर बैन, OMR शीट पर फोटो, बोर्ड ने उठाए ये कड़े कदम - इंटर परीक्षा 2020

कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु हो गई. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है. इस बार परीक्षा में लगभग 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की गई है. साथ ही परीक्षार्थियों के जूता मोजा पहनने पर पाबंदी लगाई गई है.

Intermediate Examination 2020
Intermediate Examination 2020

By

Published : Feb 3, 2020, 11:07 AM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से शुरू हो गई. इसके लिए 1 हजार 283 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन पहली पाली में साइंस और दूसरी पाली में आर्ट्स की परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के जूते-मोजे तक उतरवा दिए जा रहे हैं. यहां तक कि इस बार बोर्ड ने ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों की फोटो छपवा रखी है.

परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है. इस बार परीक्षा में लगभग 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. कदाचार मुक्त परक्षा हो इसके लिए समिति की ओर से वीडियोग्राफी के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है. इसके

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू
सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की गई है. साथ ही दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. परीक्षार्थियों के जूते-मोजे पहनने पर भी पाबंदी लगाई गई है. छात्र परीक्षा केंद्र से बाहर जूते-मोजे उतार कर जाएंगे. परीक्षा का संचालन करने के लिए परीक्षा समिति ने इंटर काउंसिल में कंट्रोल रूम भी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details