पटना: राज्य की इंटेलिजेंस टीम की एक चिट्ठी से सियासी तापमान बढ़ गया है. स्पेशल ब्रांच की इंटेलिजेंस टीम ने आरएसएस की गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश जारी किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों की एक चिट्ठी इस बात को बल दे रही है.
'सीएम नीतीश को धन्यवाद'
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने मौके का फायदा उठाते हुए सीएम नीतीश की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आरएसएस देश तोड़ने वाली संस्था है. नागपुर के मुख्यालय से डंडा पूरे देश में चलाना चाहते हैं. आरएसएस हमारे काम में दखल दे रही है. मुख्यमंत्री को ये बात पता है और इसलिए वे उनपर नजर रख रहे हैं हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.
इंटेलिजेंस की चिट्ठी से सियासत का तापमान बढ़ा 'देश निर्माण में लगा है RSS'
मामले पर बीजेपी नेता संजय सरावगी ने पहले तो पल्ला झाड़ने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है. ईटीवी के जरिए ही उन्हें पता चल रहा है. सवाल दोहराने पर फिर उन्होंने कहा कि आरएसएस देश की आपदा और जरूरत के हर वक्त अपनी भूमिका निभाता आया है. उन्होंने कहा कि कई मौकों पर सीएम नीतीश भी संगठन की तारीफ कर चुके हैं. देश निर्माण में एक लंबे अरसे से आरएसएस लगा है.
क्या है मामला
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले स्पेशल ब्रांच के एसपी ने जारी की गई एक चिट्ठी में प्रदेश के आरएसएस पदाधिकारियों और 17 सहायक संगठनों की विस्तृत जानकारी निकालने के आदेश दिए थे. चिट्ठी में स्पेशल ब्रांच के सभी डेपुटी एसपी को संबोधित करते हुए आरएसएस नेताओं के नाम, पता, पद और व्यवसाय की जानकारी देने को कहा गया था. चिट्ठी में फील्ड ड्यूटी पर लगाए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल रूप से एक हफ्ते के अंदर तमाम जानकारी देने को कहा गया था.