पटनाः चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार के कई जिलों में आज देखने को मिला है. राजधानी पटनासहित बिहार के लगभग हर जिलें में आज दिनभर बारिश हुआ है. कई जिलों में दिनभर भारी बारिश होती रही तो कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हैती रही. इसी बपच अभी बिहार के मौसम विभाग की और से बड़ी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए जारी किया तात्कालिक अलर्ट, बिजली और बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना
23:20 May 27
बिहार के मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन 14 जिलों में बिजली और मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ेंःYaas Cyclone: बिहार में यास तूफान का असर, कई जिलों में झमाझम बारिश, दरभंगा में एक की मौत
3 घंटों के दौरान मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 14 जिलों पटना, गया, वैशाली, समस्तीपुर, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अरवल, जहानाबाद, मुंगेर, नालंदा और शेखपुरा के लिए ये अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन 14 जिलों में आने वाले अगले दो से 3 घंटों के दौरान मेघ गर्जन के साथ ही वज्रपात और मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार के जिलों इन 14 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचा यास
बताते चलें कि यास तूफान ओडिशा के बालासोर से टकराने के बाद बिहार में झारखंड के रास्ते पहुंचा. इससे बांका, भागलपुर, सहित बिहार के 26 जिलों में तेज बारिश हुई. यास तूफान ने बुधवार रात 12 बजे झारखंड में प्रवेश किया. फिर ये कैमूर जिले के रास्ते बिहार में प्रवेश किया.