पटना:2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में जेडीयू शामिल थी. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले इस महागठबंधन ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी. विधानसभा की 243 सीटों में से महागठबंधन ने 178 सीटों पर बंपर जीत हासिल की. जिसमें आरजेडी ने 80, जेडीयू ने 71 और कांग्रेस ने 27 सीटें हासिल की. दूसरी ओर एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा. एनडीए को 58 सीटें हीं मिली, जिसमें बीजेपी को महज 53 सीट ही मिली.
बीजेपी के 40 में से 13 उम्मीदवार ने दर्ज की जीत
2015 में आज के हिसाब से पहले फेज की बात करें जो जिन 71 सीटों पर चुनाव हुए उसमें बीजेपी ने 40 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे. जिसमें 13 पर जीत हासिल हुई, जेडीयू ने 29 पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसमें 18 कैंडिडेट ने जीत दर्ज की. जबकि आरजेडी ने 29 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और 27 ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के 13 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 9 ने जीत का परचम लहराया था.
2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़े ( कुल सीट और जीत के बीच जो अंतर है वह सीट अन्य के खाते में गईं हैं)
जेडीयू के 41 उम्मीदवारों मे से 30 ने दर्ज की जीत
वहीं, दूसरे चरण मे जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें 2015 में 63 सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 20 पर जीत दर्ज की थी. जेडीयू ने 41 उम्मीदवार को मैदान में उतारा था जिसमें 30 ने जीत हासिल की थी. आरजेडी ने 42 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 33 पर उन्होंने जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों को मौका दिया था जिसमें से 7 ने जीत दर्ज की थी. एलजेपी ने भी इस चरण में 21 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे जिसमें मात्र 2 ने ही जीत दर्ज की थी.
आरजेडी के 30 कैंडिडेट में से 20 ने दर्ज की जीत
तीसरे फेज की बात करें तो बीजेपी ने कुल 54 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिसमें से 20 ने जीत दर्ज की थी. वहीं, जेडीयू ने 31 कैंडिडेट को टिकट दिया था जिसमें 23 मे जीत हासिल की थी. आरजेडी की बात करें तो उन्होंने 30 उम्मीदवारों को मौका दिया था जिसमें 20 ने जीत का परचम लहराया था. कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों में से 11 ने जीत हासिल की थी जबकि एजेपी के 12 उम्मीदवारों मे से कोई भी नहीं जीत सका था.