पटनाःबिहार पुलिस अकादमी राजगीर में पुलिस को तैराकी की ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पुल तैयार हो गया. अकादमी के निदेशक सह अपर पुलिस महानिदेशक ब्रिंग श्रीनिवासन ने शुक्रवार को स्विमिंग पुल का उद्घाटन (Inauguration Of Swimming Pool In Bihar Police Academy Rajgir) किया. अंतरराष्ट्रीय तैराकी संघ के मानकों के आधार पर स्विमिंग पुल का निर्माण किया गया है. राज्य सरकार की ओर से पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आपदा से लड़ने के लिए तैराकी सहित अन्य विधाओं के प्रशिक्षण के लिए अकादमी को आधुनिक संसाधनों से लैश किया जा रहा है.
पढ़ें-राजगीर पुलिस प्रशिक्षण संस्थान को किया गया पुरस्कृत, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी उत्कृष्ट संस्थान की ट्रॉफी
ढाई करोड़ की लागत से बना है स्विमिंग पुलःबिहार पुलिस अकादमी राजगीर में पहली बार 120 पुरुष और 07 महिला प्रशिक्षु ने 36 सेकंड में 50 मीटर तैराकी को सफलता पूर्वक पूरा किया. अकादमी में 50 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल तैयार किया गया है. स्विमिंग पूल में तैराकी के 10 रन बनाए गए हैं. स्विमिंग पुल स्टेडियम में चेंजिंग रूम, थ्योरी क्लास रूम, वॉशरूम और विशाल दर्शक दीर्घा का निर्माण किया गया है. स्विमिंग पुल के निर्माण की लागत दो करोड़ 42 लाख 55 हजार 484 खर्च आया है.