बिहार

bihar

ETV Bharat / city

उपचुनाव के नतीजों का यूपी चुनाव 2022 पर होगा असर, दमखम से मैदान में उतरेगी JDU-BJP - etv live

जदयू ने बिहार उपचुनाव में दोनों सीटों को जीत लिया है. इस जीत से एनडीए के नेताओं में उत्साह है. बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी चुनाव होने हैं. ऐसे में जदयू और बीजेपी का उत्साह चरम पर है. दोनों पार्टी साथ चुनाव लड़ने पर भी विचार कर सकती है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Nov 2, 2021, 10:18 PM IST

पटना: बिहार में उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है और दोनों सीटों पर जीत हासिल हुई है. उपचुनाव में मिली जीत से एनडीए नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. बिहार में मिली जीत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में संजीवनी की तरह काम करेगी.

यह भी पढ़ें- BJP से दो-दो हाथ के मूड में लालू, UP चुनाव में दस्तक देने को तैयार RJD

बिहार में उपचुनाव संपन्न हो गए और काफी जद्दोजहद के बाद एनडीए को जीत हासिल हुई. जदयू ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर उम्मीदवार खड़े किए थे. कुशेश्वरस्थान सीट पर तो जदयू को भारी मतों के अंतर से जीत मिली. लेकिन तारापुर विधानसभा सीट पर संघर्ष करना पड़ा और 5000 से कम मतों के अंतर से जदयू की वहां जीत हुई. दोनों सीटों पर मिली जीत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेता उत्साहित हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी भाजपा और जदयू का उत्साह बढ़ा है. संभव है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर बात आगे बढ़े.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव उपचुनाव में दस्तक दे चुके थे और भारी भीड़ भी जमा हो रही है. उत्तर प्रदेश में भी लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार का मन बना रहे थे लेकिन बिहार में मिली हार के बाद संभव है कि लालू प्रसाद यादव की भूमिका यूपी चुनाव में सीमित हो.

'चुनाव के नतीजे बिहार में भले ही हमारे उम्मीदों के मुताबिक ना हो, लेकिन जनहित के मुद्दे आज भी कायम हैं. महंगाई से लोग त्रस्त हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव में मुद्दा बना रहेगा. वहां भी हम भाजपा को भेजने के लिए तैयार हैं.'-एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

'बिहार में मिली जीत को लेकर हम उत्साहित हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव में भी हम मजबूती के साथ उतरेंगे.'-अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता

'इस जीत से हमारा उत्साह बढ़ा है. उत्तर प्रदेश में हम मजबूती के साथ चुनाव के मैदान में उतरेंगे. हर हाल में वहां योगी आदित्यनाथ की सरकार बनेगी.'-विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बिहार के उपचुनाव का असर बहुत ज्यादा तो नहीं पड़ेगा, लेकिन पूर्वांचल के इलाके में वोटर जरूर प्रभावित होंगे. इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है.'-कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव पर बोली RJD- 'BJP को ना हो फायदा, सोच समझकर लेंगे फैसला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details