पटना: बिहार में उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है और दोनों सीटों पर जीत हासिल हुई है. उपचुनाव में मिली जीत से एनडीए नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. बिहार में मिली जीत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में संजीवनी की तरह काम करेगी.
यह भी पढ़ें- BJP से दो-दो हाथ के मूड में लालू, UP चुनाव में दस्तक देने को तैयार RJD
बिहार में उपचुनाव संपन्न हो गए और काफी जद्दोजहद के बाद एनडीए को जीत हासिल हुई. जदयू ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर उम्मीदवार खड़े किए थे. कुशेश्वरस्थान सीट पर तो जदयू को भारी मतों के अंतर से जीत मिली. लेकिन तारापुर विधानसभा सीट पर संघर्ष करना पड़ा और 5000 से कम मतों के अंतर से जदयू की वहां जीत हुई. दोनों सीटों पर मिली जीत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेता उत्साहित हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी भाजपा और जदयू का उत्साह बढ़ा है. संभव है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर बात आगे बढ़े.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव उपचुनाव में दस्तक दे चुके थे और भारी भीड़ भी जमा हो रही है. उत्तर प्रदेश में भी लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार का मन बना रहे थे लेकिन बिहार में मिली हार के बाद संभव है कि लालू प्रसाद यादव की भूमिका यूपी चुनाव में सीमित हो.