बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, पुलिस को देख शव छोड़कर भागा - कंबल में लिपटा शव बरामद

मृतक की मां मंजू देवी ने बताया कि आरोपी सुनील लगातार दहेज की मांग को लेकर पूजा को प्रताड़ित करता था. वह आए दिन बेटी के साथ मारपीट करता था. दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण उसने पूजा की हत्या कर दी.

patna
पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

By

Published : Dec 24, 2019, 8:49 PM IST

पटना:राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट इलाके में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी पति शव को ठिकाने लगाने के लिए देर रात नौजर कटरा स्थित चित्रगुप्त मंदिर घाट पर जा रहा था. उसी दौरान नौजरकटरा चौराहे पर गश्त कर रही पुलिस को देखकर शव टेंपो में छोड़कर फरार हो गया.

शव छोड़कर भागा आरोपी पति
पुलिस ने टेंपो चालक के भागने के बाद ऑटो की छानबीन की. जहां ऑटो से महिला का कंबल में लिपटा शव बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं, टेंपो के नंबर के आधार पर टेंपो चालक की पहचान सुनील राय के रूप में की गई है.

पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

हत्या का आरोपी फरार
गाड़ी के नंबर के आधार पर मिले पते पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. तब तक सुनील अपने परिवार के साथ घर बंद कर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक महिला के परिवार को इसकी खबर दी. सूचना पर पूजा के घर वाले मृतक महिला के ससुराल पहुंचे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला की मां मंजू देवी ने बताया कि आरोपी सुनील लगातार दहेज की मांग को लेकर पूजा को प्रताड़ित करता था. वह आए दिन बेटी के साथ मारपीट करता था. दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण उसने पूजा की हत्या कर दी.

रोते बिलखते परिजन

'नशे में की हत्या'
पुलिस के मुताबिक महिला का पति सुनील राय शराब के नशे में हर दिन उसके साथ मारपीट करता था. घटना की रात में भी शराब के नशे में उसने मारपीट की और गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना स्थल से कई सबूत भी बरामद कर लिया है. पुलिस सुनील और उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details