पटना: राजधानी के इको पार्क में पति को उसकी पत्नी ने अपनी प्रेमिका के साथ वेलेनटाइन डे मनाते रंगे हाथो पकड़ लिया. जिसके बाद सड़क के बीच पति और पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दरअसल, आशिक पति अपनी प्रेमिका के साथ वेलेंटाइन डे के दिन इश्क फरमा रहा था. इसी बीच उसकी पत्नी वहां पहुंच गई और उसने दोनों की सरेआम पिटाई कर डाली.
पत्नी के पति पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पत्नी ने पुलिस के सामने ही पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 3 साल पहले बड़े ही धूमधाम से दोनों की शादी हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए. लेकिन, शादी के 3 साल बाद पति पर जब प्यार का भूत सवार हुआ, तब वह सब भूल बैठा है.