पटना: पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के कुक्कुट क्षेत्र में 350 से ज्यादा मुर्गियों के मौत के बाद एक बार फिर से हड़कंप मचा हुआ है. बर्ड फ्लू या किसी अन्य महामारी की आशंका (Bird Flu Threat in Patna) के बाद इलाके को बंद कर दिया गया है. बाहरी व्यक्ति और वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल कुक्कुट प्रक्षेत्र में मौजूद अधिकारी या डॉक्टर किसी भी तरह की बात बताने से परहेज करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 उम्मीदवारों की सूची, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट
वहीं विभाग की ओर से सैंपल को जांच के लिए कोलकाता लैब में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. मुर्गियों की मौत के पीछे ठंड और बर्ड फ्लू की आशंका व्यक्त की जा रही है. फिलहाल राजधानी पटना में काफी ठंड है. बढ़ते ठंड के कारण मुर्गियों की आशंका के बीच ठंड से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है.
पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक सुनील कुमार वर्मा के अनुसार मरे हुए मुर्गी के सैंपल कोलकाता भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद ही उनके मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पटना में सैंपल की जांच नहीं की जाती है. कोलकाता के लैब में हम लोगों ने विभिन्न तरह के मरे हुए मुर्गियों का सैंपल भेजा है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या ठंड से. फिलहाल इस को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.