पटना: राजधानी में पिछले 48 घंटो से लगातार आफत की बारिश जारी है. आम से खास सभी इस बारिश के आगे बेबस हैं. पॉश से लेकर झुग्गी झोपड़ी के इलाकों में पानी भर चुका है. पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. निचले इलाकों में कई लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है. यहां तक कि प्रमुख हॉस्पिटल एनएमसीएच के अंदर तक पानी भर गया है. अस्पताल के कई वार्ड जलमग्न हो गए हैं.
झील में तब्दील एनएमसीएच
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एनएमसीएच झील में तब्दील हो गया है. मेडिसीन विभाग, इमरजेंसी, गायनी और शिशु रोग विभाग में पानी भरा है. अस्पताल के कई वार्ड में एक फीट से भी ज्यादा पानी जमा है. इस वजह से ना सिर्फ अस्पताल में भर्ती मरीज बल्कि उनके परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.