बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आफत की बारिश में डूबे अस्पताल, कुछ यूं हो रहा है मरीजों का इलाज - एनएमसीएच

आफत की बारिश से राजधानी पानी-पानी हो गई है.पॉश से लेकर झुग्गी झोपड़ी के इलाकों में पानी भर चुका है. पूरी व्यवस्था चरमरा गई है.एनएमसीएच झील में तब्दील हो गया है.

हो रहा है मरीजों का इलाज

By

Published : Sep 29, 2019, 12:03 PM IST

पटना: राजधानी में पिछले 48 घंटो से लगातार आफत की बारिश जारी है. आम से खास सभी इस बारिश के आगे बेबस हैं. पॉश से लेकर झुग्गी झोपड़ी के इलाकों में पानी भर चुका है. पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. निचले इलाकों में कई लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है. यहां तक कि प्रमुख हॉस्पिटल एनएमसीएच के अंदर तक पानी भर गया है. अस्पताल के कई वार्ड जलमग्न हो गए हैं.

झील में तब्दील एनएमसीएच
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एनएमसीएच झील में तब्दील हो गया है. मेडिसीन विभाग, इमरजेंसी, गायनी और शिशु रोग विभाग में पानी भरा है. अस्पताल के कई वार्ड में एक फीट से भी ज्यादा पानी जमा है. इस वजह से ना सिर्फ अस्पताल में भर्ती मरीज बल्कि उनके परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-मूसलाधार मुसीबत पर उठे सवाल, क्या यही है सुशासन में बिहार का हाल

आईसीयू के मरीज पीएमसीएच रेफर
भारी बारिश से आईसीयू तक पानी से भर गया है. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू के सभी मरीजों को पटना कॉलेज मेडिकल हॉस्पिटल यानि पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मेडिसीन विभाग के सभी मरीजों को अस्पताल के ऑडिटोरियम में शिफ्ट किया गया है. एनएमसीएच में जलजमाव होने से मरीजों का पलायन भी शुरू हो गया. हालांकि मरीजों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी पानी में पूरी तरह डूबा नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details