पटना:देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम जनता के साथ-साथ डॉक्टर भी अलर्ट है. राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के गेट नंबर 88 मखदुमपुर के पास होमियो रिसर्च क्लीनिक नाम की होमियोपैथिक डॉक्टर के पास एंटी कोरोना वायरस की दवा के लिए आम लोगों की लंबी कतार लगी है. सैकड़ो की संख्या में आम जनता यहां पहुंच रही है और एंटी कोरोना का डोज ले रही है. क्लीनिक के डॉ आर एन सिंह ने दावा किया कि मैंने एंटी कोरोना वायरस की दवा बनाई है.
होमियोपैथिक डॉक्टर ने एंटी कोरोना वायरस दवा बनाने का किया दावा,क्लीनिक में लोगों की लग गई भीड़ - डॉ आरएन सिंह
डॉक्टर आरएन सिंह के दावे के बाद उस इलाके की आम जनता लगातार उनकी क्लीनिक पर पहुंच रही है. आम लोग लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यह दवा आसपास के लोगों को मुफ्त में दी जा रही है. डॉ आरएन सिंह ने दावा किया है कि लोगों के मन में करोना का डर बैठ गया है. इसे दूर करने के लिए ही मैंने मेंटली और फिजिकली दोनों रूपों से सोचकर एंटी कोरोना वायरस दवा बनायी है.
होमियोपैथिक डॉक्टर ने एंटी कोरोना वायरस दवा बनाने का किया दावा
डॉक्टर के इस दावे के बाद उस इलाके की आम जनता लगातार उनकी क्लीनिक पर पहुंच रही है. आम लोग लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यह दवा आसपास के लोगों के लिए मुफ्त में दी जा रही है. डॉ आरएन सिंह ने दावा किया है कि लोगों के मन में करोना का डर बैठ गया है. इसे दूर करने के लिए ही मैंने मेंटली और फिजिकली दोनों रूपों से सोचकर एंटी कोरोना वायरस दवा बनायी है. यह दवा कोरोना से लड़ने के लिए कारगर साबित होगी. उन्होंने दावा किया कि अभी तक हजारों लोगो ने यह दवा पी है.
बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में भी लॉक डाउन
बता दें कि कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप के बीच बिहार सरकार समेत देश के अन्य राज्यों ने भी लॉक डाउन किया है. देश में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है. बिहार में बुनियादी चीजों को छोड़कर पूरी तरह से लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है. साथ ही आम जनता से अपील भी की जा रही है कि अगर जरूरी ना हो तो घरों से निकलने से परहेज करें. सरकार के दिए गए निर्देशो का पालन करें.