पटना: प्रदेश में लॉक डाउन और सख्त हो गया है. बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों और छात्रों के बिहार आने के कारण लॉक डाउन को और सख्ती के साथ लागू किया गया है. इस दौरान कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. अगले आदेश तक ये स्थिति बनी रहेगी. गृह विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.
पटना: प्रदेश में लॉक डाउन हुआ और सख्त, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश - गृह विभाग
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत राज्य के सभी रेड ज़ोन में किसी भी तरह की सुविधा में कोई रियायत नहीं होगी.
किसी भी तरह की सुविधा में कोई रियायत नहीं
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत राज्य के सभी रेड ज़ोन में किसी भी तरह की सुविधा में कोई रियायत नहीं होगी. सभी प्रकार की दुकानें, उद्योग, सैलून,स्पा बन्द रहेंगे.
सभी डीएम को दिेए गए निर्देश
इन इलाकों में किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी. दूध-राशन, सब्जियां किसी भी तरह की दुकानें नहीं खुलेंगी. इन हालातों में आवश्यक चीजों का दर्जा देने का अधिकार डीएम को सौंपा गया हैं. इस सिलसिले में सभी जिलों के डीएम को निर्देश दे दिेए गए हैं.