पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) चल रहा है. इसमें नित नए प्रयोग हो रहे हैं जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. साथ ही इस निर्वाचन प्रक्रिया (Election Process) को पूरे देश में सराहा भी जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग बिहार द्वारा वर्तमान पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर काफी नई तकनीकी अनुप्रयोगों के साथ निर्वाचन संचालन प्रक्रिया को देखने राज्य निर्वाचन आयोग दिल्ली और चंडीगढ़ के आयुक्त एस. के. श्रीवास्तव का तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आगमन हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिन में ली शपथ... शाम ढलते ही नशे में झूमने लगे हेडमास्टर साहब, पकड़े जाने पर कहा- UP में पी थी दारू
आयुक्त 24 नवंबर को मुजफ्फरपुर का लाइव चुनावी दौरा करते हुए पटना आयोग मुख्यालय पहुंचे. इसी कड़ी में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में चल रही मतगणना को देखा और इसकी सराहना भी की. इस मौके पर एस. के. श्रीवास्तव पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार के राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) द्वारा पंचायत चुनाव में मतदान और मतगणना की प्रक्रिया में काफी नई तकनीक का प्रयोग (Use of new technology in counting) किया जा रहा है जो देश मे पहली बार हो रहा है.
ऐसे में उन्होंने इस नए प्रयोग को देख खुशी जताते हुए कहा कि हम लोग हर भरसक प्रयास करेंगे कि आने वाले दिनों में इस तरह का प्रयोग पूरे देश में हो. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों आयुक्तों से इसे लेकर बात करेंगे. जनवरी महीने तक एक बड़ी बैठक होगी. बिहार के राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद (Election Commissioner Dr. Deepak Prasad) इसकी अगुवाई करेंगे. बिहार में जिस टेक्निक का प्रयोग पंचायत चुनाव में (use of technology in panchayat elections) पहली बार हो रहा है, उसको राज्य निर्वाचन आयुक्त सभी राज्यों के निर्वाचन आयुक्तों को समझायेंगे.
पंचायत चुनाव में बोगस वोटर रोकने के लिए बायोमीट्रिक का प्रयोग (use of biometrics) किस तरह से किया जा रहा है, इस पर चर्चा की जाएगी. साथ ही मतगणना में ओसीआर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके काफी कम समय में रिजल्ट घोषित हो रहा है. पूरा डाटा राज्य निर्वाचन आयोग के पास मौजूद रहा है. इन सब विषयों को लेकर के एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली और चंडीगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि यह प्रयोग काफी अच्छा है. काफी सरलता से इसका प्रयोग किया जा रहा है. पूरे तरीके से निष्पक्ष चुनाव हो रहा है.