पटना:बिहार मेंतापमान में बढ़ोत्तरी (Heat Wave Increase in Bihar) के बाद लोग अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, वो लोग अपने चेहरे को ढक कर छाता का भी सहारा ले रहे हैं. इस बढ़ती गर्मी से सभी लोग परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान (Bihar Weather Update) के अनुसार शुक्रवार 8 अप्रैल से प्रदेश के कई जिलों में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में मार्च में सामान्य से 5 डिग्री अधिक चढ़ा पारा, गर्मी से हुए लोग परेशान
गर्मी ने लोगों को बढ़ाई मुश्किलें:बीते एक सप्ताह से राजधानी पटना समेत गया, जहानाबाद, शेखपुरा, मोतिहारी जिलों में कुछ क्षेत्रों में तेज धूप और लू चलने के कारण दिन में घराें से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है. इस गर्मी ने पुराने रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5-7 दिनों के दौरान गर्म हवाएं चलेंगी. प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी और अधिकत्तम के साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी. तापमान में वृद्धि होने के साथ ही लोग अपने खानपान में भी बदलाव कर रहे हैं. शहर में सबसे ज्यादा नारियल पानी, जूस और सत्तू पीना लोग पसंद (Health Care in Summer Season) कर रहे हैं.
नारियल पानी और जूस पीना पसंद कर रहे लोग:गर्मी को लेकर शहर के चौक-चौराहों पर जूस और सत्तू का दुकानें सज गई हैं. लोग अब सेहत को ध्यान में रखते हुए ठंडे पेय पदार्थ को चुन रहे हैं. ऐसे में कोल्ड ड्रिंक को कम तवज्जों देते हुए, लोग पारंपरिक पेय जैसे लस्सी, मठ्ठा, सत्तू, बेल का शरबत, जूस आदि को पसंद कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि ठंडक और स्वाद के साथ पारंपरिक पेय पदार्थ ऊर्जा देता है.
पारंपरिक पेय पीना पसंद कर रहे लोग:किसी तरह के केमिकल न होने के कारण पारंपरिक पेय पदार्थ पीना लोग पसंद कर रहे हैं. गर्मी और लू को देखते हुए, लस्सी, जूस, नारियल पानी सत्तू की मांग जोर पकड़ा है. शहर में जगह-जगह नारियल पानी की बिक्री के लिए दुकान सज गई हैं. लोगों का मानना है कि नारियल पानी पीना गर्मी के दिनों में और लू से बचने के लिए फायदेमंद है. और शरीर में होने वाली पानी की कमी को भी दूर करता है.