बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अधिवक्ता हत्या मामले में अभियुक्त की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, जज ने मांगी केस डायरी

पटना हाईकोर्ट में मंगलवार को अधिवक्ता और उनकी नौकरानी की हत्या मामले में दायर जमानत याचिका की सुनवाई हुई. जस्टिस प्रभात कुमार सिंह ने केस की डायरी तलब की. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

By

Published : Nov 23, 2021, 5:50 PM IST

पटनाः बिहार स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष व अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय और उनकी नौकरानी की हत्या मामले में अभियुक्त गोपाल भारती की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court ) ने केस डायरी तलब की. मुख्य अभियुक्त गोपाल भारती द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका पर जस्टिस प्रभात कुमार सिंह ने सुनवाई की. अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय के भतीजे अभिजीत कुमार द्वारा 6 मार्च, 2020 को स्थानीय पुलिस को लिखित सूचना दी गई थी.

यह भी पढ़ें- सरकार ने पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं के पैनल के लिए मांगे आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया

इस आधार पर आईपीसी की धारा 302, 380, 120 (बी) व 34 के तहत भागलपुर जिले मेंं कोतवाली (तिलकामांझी) में प्राथमिकी संख्या 72/2020 दर्ज की गई थी. इस तिथि को अधिवक्ता पाण्डेय के ड्राइवर द्वारा कांड के सूचक को फोन पर सूचना दी गई थी कि तुरंत घर आ जाइये. वकील साहब की हत्या हो गई है.

हत्या के बाद कामेश्वर पांडेय के घर के मुख्य द्वार के पास कुछ खून के धब्बे पाए गए थे और वे अपने बेडरूम में अस्त-व्यस्त हालात में अचेत पड़े हुए थे. उनके चेहरे पर खून लगा हुआ तकिया रखा हुआ पाया गया था. कमरे में रखी हुई आलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखा सामान गायब था. मुख्य द्वार के निकट पोर्टिको में जेनेरेटर के बगल में रखा हुए ड्राम में नौकरानी का शव पाया गया था. घर से सारे नकदी, कागजात, एक स्मार्ट फोन और कामेश्वर पांडेय के कार को लेकर आरोपी अपने साथियों के साथ भाग गया था.

कोर्ट को बताया गया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृत कामेश्वर पांडेय के किराएदार गोपाल भारती से आये दिन मकान खाली करने को लेकर विवाद होता रहता था. नौकरानी से भी वह उलझा करता था और धमकी भी देता था कि तुमलोगों को देख लेंगे. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि याचिकाकर्ता अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में 7 नए जजों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details