पटना: बिहार में गत 24 घंटे में कोरोना संक्रमणके 6393 नए मामले सामने आए हैं. इसमें राजधानी पटना में ही 2275 मामले आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 31374 हो गई है. राजधानी पटना में ही 13745 एक्टिव मामले हैं. पटना में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate in Patna) बढ़कर 23.02% हो गया है. प्रदेश का रिकवरी प्रतिशत घटकर 94.34% हो गया है. बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना संक्रमण का गंभीर असर हुआ है. पटना के प्रमुख चार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के 33 डॉक्टर समेत सैकड़ों मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित (Doctors and medical staff affected by Corona in Patna) हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Patna AIIMS में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 72 स्टाफ पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 607
पिछले 24 घंटे में पटना एम्स में 72 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं. इसमें 15 डॉक्टर और 57 नर्सिंग स्टाफ समेत अस्पताल के अन्य कर्मी संक्रमित हुए हैं. आईजीआईएमएस में अस्पताल के 5 डॉक्टर और पांच नर्सिंग स्टाफ समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएमसीएच की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 5 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अस्पताल के अन्य 37 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव हैं. एनएमसीएच में 8 डॉक्टर और 12 मेडिकल स्टाफ संक्रमित हुए हैं.