पटना:कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका से लोग भयभीत हैं. लोगों को चिंता सता रही है कि जिस तरह से दूसरी लहर ने कहर बरपाया था, कहीं फिर से ऐसी ही स्थिति न उत्पन्न हो जाए. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे(Health Minister Mangal Pande) ने दावा किया है कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार और विभाग की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर से डरने की नहीं सावधानी की जरूरत, ज्यादातर बच्चों में मिली एंटीबॉडी
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) ही एक मात्र कारगर हथियार है. लिहाजा बिहार में तेज गति से टीकाकरण का काम हो रहा है. उम्मीद है कि तीसरी लहर से पहले हम बड़ी आबादी को वैक्सीनेट कर लेंगे.
मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में अब तक तीन करोड़ 24 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है. औसतन हर रोज 3 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. शीघ्र ही पटना जिले को पूरी तरह वैक्सीनेशन के मामले में कवर कर लिया जाएगा.